Paytm चे मालक विजय शेखर शर्मा यांनी त्यांच्या ट्विटर हँडलवरुन (आताचे X) एक व्हिडिओ शेअर केला आहे. त्यात एक रोबोट लॅपटॉप दाखवण्यात आला आहे. हा लॅपटॉप दिसायला एकदम आकर्षक आहे. हा लॅपटॉप व्हाईस कमांडवर (Voice Command) सुरू होतो आणि बंद होतो. हा लॅपटॉप बर्लिनमध्ये सुरु असलेल्या IFA 2024 दरम्यान सादर करण्यात आला. हा एक कॉन्सेप्ट लॅपटॉप आहे. त्यावर विजय शेखर एकदम फिदा झाले. कसा आहे हा लॅपटॉप, काय आहेत त्याच्यात खास फीचर?
पेटीएम के मालिक विजय शेखर शर्मा का एक वीडियो इस समय वायरल हो रहा है। उन्होंने इसके बारे में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट किया. इसमें लेनोवो कॉन्सेप्ट लैपटॉप नजर आ रहे हैं। आपके बोलते ही यह लैपटॉप काम करना शुरू कर देता है। इसके कब्जे भी सड़ जाते हैं। यह लैपटॉप मीटिंग के लिए बहुत उपयोगी है। उन्होंने इस लैपटॉप का एक वीडियो भी एक्स पर पोस्ट किया है। यह लैपटॉप बिना छुए अपने आप खुल जाता है। आवाज की सहायता से प्रारंभ एवं बंद होता है। इस खास फीचर ने सभी का ध्यान खींचा है.
ऐसा ही है लेनोवो लैपटॉप
लेनोवो ने इसे बर्लिन में चल रहे IFA 2024 के दौरान पेश किया है। लेनोवो की इस कंपनी ने इस शो में ऑटो ट्विस्ट एआई पीसी पेश किया। इसमें मोटर सपोर्टेड हिंज का इस्तेमाल किया गया है। ये हिंज मोटर वाइस कमांड पर काम करते हैं। यह डिवाइस लैपटॉप और टैबलेट मोड में उपलब्ध है। यह एक AI-संचालित 2in-1 लैपटॉप है।
लेनोवो के इस लैपटॉप में फॉलो मी फीचर है। इसकी मदद से यह यूजर्स को ट्रैक करता है। इसमें लैपटॉप की स्क्रीन यूजर्स की हरकतों और भावनाओं के मुताबिक घूमती है। ये फीचर्स वीडियो कॉल के दौरान काम आते हैं। संकल्पना उपकरण प्रस्तुत नहीं किये गये हैं। लेकिन लेनोवो कम्युनिकेशंस के निदेशक जेफ विट ने कहा कि हम इसका प्रयोग कर रहे हैं। कई अवधारणाएँ बाज़ार में पेश नहीं की गई हैं, लेकिन इसके कुछ तत्व हैं।